About Me

My photo
A citizen of a new big country Azad Hind Desh (India + Pakistan + Bangladesh).

Wednesday, June 29, 2011

भारत दल / India Party / ہند جماعت


Join a new temporary political party for democratic reform in India.

भारत दल / India Party / ہند جماعت

सदस्यता पात्रता एवं सपथ :-
१. भारत का नागरिक हो.
२. जन प्रतिनिधि के लिए शैक्षणिक योग्यता गरीबी रेखा वाले सदस्य की इंटर तथा गरीबी रेखा के ऊपर के लोगों के लिए स्नातक होगी. (परन्तु सदस्य किसी आयु वर्ग का कोई भी अशिक्षित या शैक्षणिक योग्यता वाले हो सकते हैं.)
३. किसी तरह के नशा का सेवन नहीं करता हो.
(जो किसी प्रकार का नशा करते हो वे नशा मुक्त होने हेतु मुफ्त दूरभास संख्या १८००-३४५-१८४९ पर संपर्क कर इलाज कराएं तथा पुर्णतः नशा मुक्त होने पर ही सदस्यता के लिए आवेदन करें. )
४. जो संसद जा कर सभी दलों सहित अपने दल को भी भंग करने का विधेयक पास करने का सपथ लेते हैं. क्योकि विविधता वाले अपने देश के लिए दलीय लोकतंत्र सफल नहीं है और यह देश में नफरत और भेद ही बढाता है.
५. जन प्रतिनिधि के चयन से पूर्व उमीदवारों के चयन में भी जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने वाले क़ानून बनाने का सपथ लेते हों.
६. चुने हुए जनप्रतिनिधि में से कोई भ्रष्ट आचरण करता है, तो उसे जनता द्वारा वापस बुलाने का अधिकार देने वाला कानून बनाने का सपथ लेते हों.
७. जो संसद जाकर अपना वेतन और भत्ता चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के अनुसार लेने का विधेयक पास करने का सपथ लेते हैं.
८. सुविधाए भी न्यूनतम लेने का सपथ लेते हों.
९. जो राजनीती को लाभ रहित तथा भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जन लोकपाल के आलावा और भी कड़े क़ानून खुद के लेन-देन पर निगरानी के लिए बनाने का सपथ लेते हों.
१०. जो संप्रदाय, जाती, भाषा, क्षेत्र आदि के आधार पर किसी तरह का भेद-भाव नहीं रखते हों और सभी धर्मों का आदर करते हों.
११. देश से गरीबी मिटाने के लिए ठोस कदम उठाने और परिणाम भी देने तथा गरीबी उन्मूलन कोष की स्थापना का वचन देते हों.
१२. सभी को उंच्च शिक्षा और सामान शिक्षा सुविधा दिलाने का हर संभव उपाय करने का वचन देते हों .
१३. जो राजनीती से सेवानिवृति का उम्र ७२ वर्ष निश्चित करने का कानून बनाने का सपथ लेते हों.
१४. जो सांसद / विधायक बनने का अधिकतम दो कार्यकाल निश्चित करने का कानून बनाने का सपथ लेते हों.
१५. जो एक से अधिक क्षेत्रों से चुनाव लड़ने पर रोक लगाने को तैयार हों.
१६. जिसके दो या दो से कम संतान होंगे उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार होगा ऐसे क़ानून बनाने के लिए सपथ लेते हों.
१७. सांसद / विधयक मद को समाप्त करने तथा सभी योजनायें देश के शहीदों के नाम पर चलाने का वचन देते हों.
१८. जो देश का पैसा वापस लाने के लिए सारे संभव उपाय करने का वचन देते हों और न ला पाने पर राजनीती से संन्यास लेने का वचन देते हों.
१९. राज्यपाल का पद जनता के ऊपर अतिरिक्त बोझ है, अतः इसे समाप्त कर उनके कार्यों का उतरदायित्व राज्यों के मुख्य न्यायधीश और मुख्य चुनाव आयुक्त के बिच बाँट दिए जाएँ ऐसा कानून लाने का वचन देते हों.
२०. खेलों के संगठनों में पूर्व खिलाड़ी ही पदाधिकारी होंगे, राजनितिक व्यक्ति को रोकने का कानून बनाने का वचन देते हों.
२१ . विकास कोष का ७५ % वितरण देश के हर क्षेत्र में सामान रूप से हो तथा शेष २५% कम विकशित क्षेत्रों में अतिरिक्त खर्च किया जाये ऐसा सुनिश्चित करने का वचन देते हों.
२२. किसी भी सरकारी संस्था के पदों पर राजनीतिज्ञों का नहीं बल्कि अपनी सम्पति की घोषणा कर चुके साफ़ छवि के पूर्व न्याधिशों और गैर राजनितिक समाजसेवियों को चुनने का क़ानून बनाने का वचन देते हों.
२३. सभी प्रतिनिधियों को भारतीय संविधान, संस्कृति, भाषा, धर्म आदि की शिक्षा की पहले वर्ष व्यवस्था करने और दुसरे वर्ष परीक्षा आयोजित करने तथा न्यूनतम अंक न प्राप्त करने वालों को अयोग्य करार देने वाले क़ानून बनाने का वचन देते हों.
२४. सुचना के अधिकार के इस्तेमाल की जरूरत ही न हो, इसके लिए सारा कुछ ऑनलाइन उपलब्ध कराने का वचन देते हों.
२५. हड़ताल और बंद से देश को काफी नुक्सान होता है, अतः इस पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने वाला क़ानून बनाने तथा साथ ही उचित मांगों पर सुनवाई के लिए समुचित न्यायिक व्यवस्था करने का क़ानून बनाने का वचन देते हों.
२६. पुलिश के हाथ को डंडा से मुक्त करने और नागरिकों से मित्रवत और सेवाभाव से व्यवहार करने, उनके व्यवहार की जांच करने वाली उनके ऊपर भी कोई संस्था बंनाने के लिए अंग्रेजों के जामने से चली आ रही व्यवस्था को भारतीयता के अनुकूल बनाने के लिए समुचित कानूनी सुधार करने का वचन देते हों.
२७. राज्यों का भौगोलिक और आर्थिक संतुलन के आधार पर पुनर्गठन करने का वचन देते हों.
२८. जनता से अन्य सुधारों और सुझावों के लिए ठोस माध्यम और संस्था की स्थापना का वचन देते हों.

इस दल में कोई अध्यक्ष नहीं होगा , सभी स्वयंसेवक होंगे और संचालन हेतु स्वयंसेवक समूह गठित होंगे । और भी सुझाव देश के सभी नागरिकों से आमंत्रित हैं .

No comments:

Post a Comment