About Me

My photo
A citizen of a new big country Azad Hind Desh (India + Pakistan + Bangladesh).

Tuesday, September 7, 2010

गाँव का गन्ना

गाँव का गन्ना,
चने की कचरी,
बधार में, किसी की,
दुह ली बकरी
नमक मसाला लेकर जाते,
मेढ़ पे बैठ टमाटर खाते
ताज़ी - ताज़ी ककड्डी खीरा,
ला देते थे खटिक "हिरा" ।
खाते थे हम ताड़ का "खुजा",
मीठा था ललमी-तरबूजा
गधे को खूब दौड़ाया,
भूल हुई, दुलत्ती खाया
बरसाती-नदी में दिनभर कूदे,
किनारे पे ही लगने डूबे
घुमने जाते काली बाड़ी,
एक बार चखी थी ताड़ी
नई-नई चप्पल खो ही जाती,
दौड़ लगाते फट गयी ऐंड
बाग-बगीचों के साथ मेरा
पहाड़ी पर था एक पेंड़
अक्सर मैं वहाँ पर जाता,
डाल पर बैठ हवा खाता
मित्रो की जब टोली जुटी ,
उखाड़ लाते हम संजीवन बूटी
स्कूल था अपना, बरगद के निचे,
बोरा बिछा, स्लेट पे लकीरें खिचे
नींद पड़े तो पड़ती मार,
बोलें तब "दू का दू , दू दुनी चार"।
टन-टन घंटी बजती,
हमारी गाड़ी तब क्यों रूकती
बोरा बस्ता ले घर जाते,
माँ को सारी बात सूनाते
लिख रहा मैं खोले इन्टरनेट,
याद गयी आपसे होते भेंट

-ग़ुलाम कुन्दनम,
सिटिज़न ऑफ़ आजाद हिंद देश (पाकिस्तान+इंडिया+बंगलादेश)

No comments:

Post a Comment